REOC "मैत्री" क्लब के बारे में ........
रेल विद्युतीकरण अधिकारी क्लब "मैत्री" की कमान संरक्षक (महाप्रबंधक/कोर) के हाथों में होती है, जिसका नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष के द्वारा किया जाता है। वर्तमान में आरईओसी "मैत्री" क्लब की प्रबंधन समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, खजांची के अलावा खानपान समिति, सांस्कृतिक समिति, स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर समिति तथा स्टैंडिंग लॉजिस्टिक कमेटी भी कार्यरत है।
आरईओसी "मैत्री" क्लब में वर्तमान में कुल 92 सदस्य हैं। इनमें से कोर के 50 अधिकारीगण, उ.म.रे. के 20 अधिकारीगण, मण्डल के 03 अधिकारीगण, 07 डॉक्टर्स तथा 12 सेवानिवृत्त अधिकारीगण शामिल हैं।
आरईओसी "मैत्री" क्लब में मनोरंजन के लिए एक बड़ा हॉल है। इस हॉल से लगा हुआ एक डाइनिंग हॉल तथा नृत्य- प्रशिक्षण के लिए एक कक्ष है। रेल अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों की विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रुचि उत्पन्न करने एवं उसे बढ़ाने के उद्देश्य से आरईओसी "मैत्री" क्लब में प्रायः मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। समय-समय पर आयोजित होने वाली "क्लब संध्या" के दौरान रेल अधिकारियों के परिवारजनों को अपनी प्रतिभा–प्रदर्शन एवं उसे निखारने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है।
आरईओसी "मैत्री" क्लब के परिक्षेत्र में रेल अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए खेल-कूद संबंधी निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं –
1. लकड़ी की सतह वाला एक बैडमिंटन कोर्ट
2. टेबिल-टेनिस कोर्ट
3. बिलियर्ड / स्नूकर
4. जिमख़ाना – जिमख़ाना में बॉडी-बिल्डिंग से संबन्धित आधुनिक उपकरणों के अलावा 02 ट्रेड मिल, 02 क्रॉस ट्रेनर, 02 मोटराइज्ड साइकिल आदि प्रमुख हैं।
---------------