श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबन्धक
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन
श्री प्रमोद कुमार ने दिनांक 08/11/22 को महाप्रबंधक, केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, (कोर) प्रयागराज का पदभार ग्रहण किया। वह भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिंग सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं। उन्होने अपने रेल सेवा जून, 1986 में प्रारम्भ की और उन्हे भारतीय रेलवे में काम करने का 36 वर्षों का समृद्ध अनुभव है।
श्री कुमार, ने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में जूनियर और सीनियर स्केल में काम किया है। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल और पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में विद्युत विभाग के विभिन्न पदों पर काम किया है। वे मण्डल रेल प्रबन्धक, मुरादाबाद, मुख्य परियोजना प्रबन्धक, रेल विद्युतीकरण, जयपुर और अपर महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी रह चुके है। न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रिक लोकोशेड की स्थापना में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। इसके अलावा, रेलवे विद्युतीकरण, जयपुर में तैनात रहते हुए, भारतीय रेल के पहले हाई राइज़ ओएचई की कमीशनिंग उनके उल्लेखनीय योगदानों में से एक है।
तकनीकी मुद्दों में अपने विशाल अनुभव के अलावा, श्री कुमार को सामान्य प्रशासन का भी एक वृहद अनुभव रहा है।
श्री कुमार के नेतृत्व में कोर 100% विद्युतीकरण की लक्ष्य प्राप्ति की तरफ निरंतर अग्रसर रहेगा।