Indian Railway main logo Welcome to Indian Railways View Content in Hindi
View Content in English
National Emblem of India

हमारे बारे में

विभाग

समाचार

रे.वि.के अधीकृत ठेकेदार

निविदा सूचना

भा०रे० कार्मिक

हमसे संपर्क करें



Bookmark Mail this page Print this page
QUICK LINKS
भारतीय रेल के इतिहास में युगान्तकारी

 

     

क्र.सं.

 

तारीख एवं वर्ष

 

रेलवे

 

आरकेएम

 

उपलब्धि

1

03.02.1925

मध्‍य

16

मुंबई वीटी से कुर्ला के मध्‍य 1,500 वोल्‍ट डीसी पर प्रथम विद्युत गाडी

2

1947 तक

मध्‍य,पूर्व, दक्षिण पूर्व

388

स्‍वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय रेलों पर विद्युतीकरण

3

1954-58

पूर्व

142

हावड़ा-वर्धमान तथा शिवराफुल्‍ली-तारकेश्‍वर सेक्‍शनों में 3000 वोल्‍ट डीसी पर विद्युतीकरण

4

14.12.1957

पूर्व

142

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा हावड़ा से शिवराफुल्‍ली सेक्‍शन तक ईएमयू सेवाओं का उद्घाटन

5

1957

-

-

भारतीय रेल में 25 केवी एसी सिंगल फेज विद्युतीकरण प्रणाली को अपनाना

6

11.08.1960

दक्षिण पूर्व

75

राजखर्सवान-डोंगापोसी 25 केवी एसी प्रणाली पर पहला विद्युतीकरण सेक्शन

7

14.10.1961

-

-

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा मुंबई क्षेत्र के 1,500 वोल्‍ट डीसी बिजली के प्रथम रेल इंजन (लोकमान्‍य) का उद्घाटन

8

सितम्‍बर 1962

-

-

 प्रथम स्‍वदेशी इलेक्ट्रिकल मल्‍टीपल यूनिट (ईएमयू) सेवाओं को चालू करना   

9

1966 तथा 1968

पूर्व तथा दक्षिण पूर्व

-

3 केवी डीसी को 25 केवी डीसी में परिवर्तित करना

10

07.01;।977

पूर्व तथा उत्‍तर

1445

दिल्‍ली-हावड़ा के विद्युतीकृत ट्रंक मार्ग को चालू करना

11

31.03.1987

उत्‍तर, मध्‍य तथा  पश्चिम

1388

पश्चिम रेलवे होकर दिल्‍ली-मुंबई के विद्युतीकृत ट्रंक मार्ग को चालू करना

12

31.01.1991

पूर्व,दक्षिण पूर्व तथा मध्‍य

1976

हावड़ा-मुंबई के विद्युतीकृत ट्रंक मार्ग को चालू करना

13

31.03.1991

 उत्‍तर,मध्‍य, दक्षिण मध्‍य तथा दक्षिण  

2190

दिल्‍ली-चेन्‍नै के विद्युतीकृत ट्रंक मार्ग को चालू करना

14

31.01.1992

उत्‍तर तथा मध्‍य

1542

मध्‍य रेलवे होकर दिल्‍ली-मुंबई के विद्युतीकृत ट्रंक मार्ग को चालू करना

15

1994-95

मध्‍य तथा दक्षिण पूर्व

770

बीना-कटनी तथा कटनी-अनूपपुर-विश्रामपुर-चिरीमिरी को 2þ25 केवीओएई प्रणाली को चालू करना

16

03.02.2002

पूर्व तथा पूर्व मध्‍य

534

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा पटना होकर हावड़ा-दिल्‍ली विद्युतीकृत मार्ग का उद्घाटन

17

30.05.2003

 

पूर्व मध्‍य  

92

भारत के महामहिम राष्‍ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्‍दुल कलाम द्वारा पटना-गया विद्युतीकृत सेक्‍शन का उद्घाटन

18

29.08.2003

मध्‍य तथा  पश्चिम

306

उधना-जलगांव सेक्‍शन का उद्घाटन

19

26.01.2004

उत्‍तर

137

लुधियाना-अमृतसर सेक्‍शन का उद्घाटन

20

29.11.2005

 दक्षिण पूर्व,पूर्व तटीय तथा दक्षिण मध्‍य  

1117

हावड़ा-चेन्‍नै (खड़गपुर-वाल्‍टेयर लिंक को छोड़कर) के विद्युतीकृत ट्रंक मार्ग को चालू करना

21

06.08.2006

दक्षिण

37

पांडिचेरी के माननीय मुख्‍यमंत्री श्री एन.रंगास्‍वामी द्वारा विल्‍लुपुरम-पांडिचेरी सेक्‍शन का उद्घाटन

22

30.12.2006

दक्षिण

320

माननीय रेलमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा एर्नाकुलम-त्रिवेन्‍द्रम के विद्युतीकृत मार्ग को चालू करना

23

24.11.2007

पूर्व

127

रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद ने कृष्णानगर -लालगोला के विद्युतीकृत मार्ग के कमीशन।

 

24

08.12.2007

दक्षिण मध्‍य

103

रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद मंत्री द्वारा पाकला- कट्पडी - तिरुपति के विद्युतीकृत  मार्ग की स्थापना।

 

25

07.07.2008

पूर्व तटीय

24

दुनिया में सबसे ज्यादा ओ.एच.ई. का सफल परीक्षणजाखापुरा- टोमका में ( 7.45 मीटर ऊंची संपर्क तार) डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के लिए अनुभाग आपरेशन। 

 26.

 26.10.2009

उत्‍तर रेलवे 

 100

 लखनऊ-हरदोई मार्ग खंड का विद्युतीकरण

27  30.01.2010  दक्षिण  रेलवे  68

सी ० आर ० एस ० अनुमति दिनांक ०३.०८.२००९ को प्राप्त  हुई।माननीय  रेल मंत्री ने अरियालुर-तिरुच्चिरापल्ली खंड में इलेक्ट्रिक कर्षण का उद्घाटन किया।

28 30.06.2011  दक्षिण  रेलवे   95  तिरुच्चिरापल्ली-डिंडीगुल की विद्युतीकृत मार्ग की कमीशनिंग
 29 26.06.2012 पूर्व मध्‍य रेलवे  140 छपरा कचहरी-बरौनी खंड के विद्युतीकरण मार्ग की कमीशनिंग
30 04.12.2013 उत्‍तर मध्‍य रेलवे  231  श्री प्रदीप जैन ’आदित्य’ माननीय राज्य  मंत्री ने से झांसी-कानपुर सेक्शन में बिजली कर्षण का उद्घाटन किया ।
 31 19.05.2014  दक्षिण  रेलवे  150 विल्लुपुरम-वेल्लोर के विद्युतीकृत मार्ग की कमीशनिंग
 32 15.12.2014  दक्षिण  रेलवे  142 विरुधुनगर-एम ई जे-तिरुनेवेली एवं वंचिमनीयची- तूतीकोरिन  विद्युतीकृत मार्ग की कमीशनिंग
 33 25.05.2015

उत्‍तर रेलवे 

252 रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारारोहतक-लहरा मोहब्बत खंड का उद्घाटन
 34 22.11.2015  उत्‍तर मध्‍य रेलवे  80 माननीय रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने गोरखपुर भटनी खण्ड में इलेक्ट्रिक कर्षण का उद्घाटन किया।
 35  17.01.2016

उत्‍तर रेलवे 

 207  माननीय रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने वाराणसी-फाफामऊ -प्रयाग-प्रयागराज-ऊंचाहार खंड में विद्युत कर्षण का उद्घाटन किया ।
 36.  19.02.2018  दक्षिण  पश्चिम  96

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरू-मैंसूरु रेलवे लाइन के विद्धुतीकरण का उदघाटन किया, जो दोनों शहरों के बीच यात्रा व माल ढुलाई के समय को कम करने के साथ-साथ बेंगलूरू और मैंसूर के बीच एक बड़ा परीवर्तन दिखाई देगा

37. 08.02.2020 उत्‍तर मध्‍य रेलवे 100 केंद्रीय रेल राज्य मंत्री (MoS) सुरेश अंगड़ी ने चुनार-चोपन रेलवे लाइन खंड के विद्युतीकरण का उद्घाटन किया।
38 13.02.2020 पूर्व रेलवे 140 श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री ने हावड़ा और मालदा मंडलों के कटवा-अज़ीमगंज और मोनीग्राम-नलहाटी खंडों में राष्ट्र रेलवे विद्युतीकरण परियोजना को समर्पित किया।
39. 29.06.2020 पश्चिम मध्य रेलवे 98 कटनी-सतना  विद्युतीकृत मार्ग के चालू होने से प्रयागराज के माध्यम से मुंबई-हावड़ा के लिए विद्युतीकृत मार्ग प्रदान हो गया है।
40. 30.06.2020 पूर्व मध्‍य रेलवे /उत्‍तर मध्‍य रेलवे 40 भागलपुर-शिवनारायणपुर के विद्युतीकृत मार्ग के चालू होने से मुंबई-जलपाईगुड़ी के साथ-साथ श्री मटा वैष्णो देवी  कटरा से पटना होते हुए हावड़ा तक विद्युत कर्षण पर सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होती है।
41. 31.10.2020 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 58 लमता-नैनपुर-समनापुर के विद्युतीकृत मार्ग के चालू होने से जबलपुर से बल्हारशाह तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध हुई जिससे यात्रा दूरी 266 किमी कम हो गई।
42. 29.11.2020 उत्तर पश्चिम रेलवे 42 श्री पीयूष गोयल रेल मंत्री ने दिघवारा-बांदीकुई (दूसरी लाइन) और बस्सी-जयपुर-कनकपुरा सेक्टर में रेलवे विद्युतीकरण परियोजना को राष्ट्र  के नाम समर्पित किया, इस खंड के विद्युतीकरण हो जाने से  नई दिल्ली से जयपुर और अजमेर को विद्युत कर्षण पर सीधी कनेक्टिविटी प्रदान हो जाती है ।
43. 21.02.2021 पश्चिम रेलवे 145 ढोला-सावरकुंडला और सावरकुंडला-पिपावाव के विद्युतीकृत मार्ग को चालू करने से अहमदाबाद से पीपावाव बंदरगाह तक विद्युत कर्षण पर सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध होती है।
44. 23.09.2021 उत्तर पूर्व रेलवे 40 मुख्य लाइन के साथ विद्युत कर्षण पर आनंदनगर-नौतनवा खंड का नेपाल सीमा से सीधा संपर्क स्थापित करना।
45. 20.10.2022 उत्‍तर मध्‍य रेलवे 75 प्रयागराज से भोपाल तक एक महत्वपूर्ण विद्युतीकृत मार्ग उत्तर मध्य रेलवे के 100% विद्युतीकृत होने के अलावा ईशानगर-उदयपुरा खंड (75 आरकेएम) के विद्युतीकरण के साथ हासिल किया गया है।
46. 20.02.2023 उत्तर पूर्व रेलवे 118 शोहरतगढ़-पछफेरवा-सुभागपुर खंड (118 आरकेएम) के विद्युतीकरण के साथ गोंडा से बलरामपुर-आनंद नगर होते हुए गोरखपुर तक का पूरा वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से विद्युतीकृत हो गया है। साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश और एनईआर को पूरी तरह से विद्युतीकृत कर दिया गया है।
47. 15.03.2023 उत्तर सीमांत रेलवे  20 दूधनोई-मेंदीपाथर (20 आरकेएम) मार्ग के विद्युतीकरण के साथ मेघालय शेष भारत के साथ विद्युतीकृत मार्ग से जुड़ गया है जो एक बड़ी उपलब्धि है।

 



Source : कोर की आधिकारिक वेबसाइट पर आपका स्वागत है CMS Team Last Reviewed on: 13-04-2023  

  प्रशासनिक लॉगिन | साईट मैप | हमसे संपर्क करें | आरटीआई | अस्वीकरण | नियम एवं शर्तें | गोपनीयता नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict

© 2010  सभी अधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेल के पोर्टल, एक के लिए एक एकल खिड़की सूचना और सेवाओं के लिए उपयोग की जा रही विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं द्वारा प्रदान के उद्देश्य से विकसित की है. इस पोर्टल में सामग्री विभिन्न भारतीय रेल संस्थाओं और विभागों क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाए रखा का एक सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम है.